जोशीमठ में हिरन मारवाड़ी बाईपास का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है इस और बहुत जल्दी एक बड़ा आंदोलन भी किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसकी तैयारियां इन दिनों नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा रही है जोशीमठ के 9 वार्डों में जनप्रतिनिधि चौपाल लगाकर जनता को हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में एकजुट होने के लिए तैयार कर रहे हैं बैठक नगर के परसारी वार्ड सुनील ,रविग्राम , सिन्हधार ,नरसिंह मंदिर, मारवाड़ी, मनोहर बाग आदि जगहों पर चौपाल लगाकर की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से महिला मंगल दल युवक मंगल दल के साथ-साथ नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार और 9 वार्डों के सभासद, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व पालिका के ईओ , भगवती प्रसाद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगवती प्रसाद, कमल रतूड़ी, अतुल सती , और कई गणमान्य लोग शामिल हो रहे है
हेलंग- मारवाड़ी बाईपास के विरोध को लेकर जगह-जगह बैठकों का दौर जारी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...