देहरादून। उत्तराखंड सरकार नये जनसंख्या कानून पर काम कर रही है। जिन क्षेत्रों में जनसंख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो रही है तथा जिस क्षेत्र से पलायन हो रहा है उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के कुछ हिस्सों में बाहरी लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद—फरोख्त किए जाने और गैरकानूनी तरीके से राज्य का वोटर बनने व अन्य कागजात जुटाने की सूचना सरकार को मिली थी जिस पर सरकार ने गंभीरता से काम करते हुए नया कानून और नई जनसंख्या नीति बनाने का काम शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि अलग—अलग विभागों से इस संबंध में जानकारियां हासिल करने को कहा गया है तथा सरकार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का भी अध्ययन कर रही है। यही नहीं सरकार द्वारा हिमाचल की तरह राज्य में सख्त भू कानून पर काम किया जा रहा है।