Home उत्तराखण्ड 2016 में उत्तराखंड की राजनीति में आए भूचाल को पूर्व सीएम हरीश...

2016 में उत्तराखंड की राजनीति में आए भूचाल को पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया याद

7
0

देहरादून।
2016 में हुए नुकसान को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया याद

साल 2000 में जब  उत्तराखंड राज्य उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना तब से ही उत्तराखंड की राजनीति बड़ी दिलचस्प रही है। प्रदेश की राजनीति में कई उतार चढ़ाव आए है। साल 2016 में उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार थी जिसके  मुख्यमंत्री  कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हरीश रावत थे। उनकी सरकार बीच में ही ग‍िर गई  क्योंकि उन्हीं के लोग पार्टी तोड़कर चले गए लेकिन   इसके घाव आज भी भरे नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जब दलबदल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिनको कभी न कभी सूखना ही था वो भाजपा में चले गए ।किशोर उपाध्याय जैसे लोग चले गए अच्छा ही हुआ हालांकि पहले चले जाते तो जितना नुकसान 2016 में किया वो कम हो जाता । जो कल्चर कांग्रेस में था उसमें  हर बात पर बयान दे सकते थे हर बात कह सकते थे लेकिन अब भाजपा में बयान देकर देखें । उन्होंने कहा कि इनके जाने का असर जरूर पड़ा है क्योंकि जहां बिल्कुल लोकतंत्र नहीं था अब वहां लोकतंत्र  त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में दिखाई दिया है लगता है इन्हीं की संगत का असर है।

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here