रुद्रपुर। जाने ऐसा क्या हुआ कि एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर से रोते हुए घर लौटी और जान देकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। भाई ने बहन को फंदे से लटके देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर जा पहुंची और प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर निवासी चोखा राम पेशे से ई रिक्शा चालक हैं। घर में पत्नी के अलावा दो बेटे दीपक, सुमित व बेटी कोमल (15) है। बताया जाता है कि कोमल के इलाके में ही रहने वाले उमेश उर्फ करन से प्रेम संबंध थे। आज सुबह कोमल को लोगों ने उमेश के घर जाते देखा। कुछ देर बाद जब कोमल उमेश के घर से बाहर निकली तो फफक कर रो रही थी। वह तेज कदमों से घर की ओर चली गई और बाहर नहीं निकली। कुछ देर बाद जब कोमल का छोटा भाई घर पहुंचा तो उसके होश फाख्ता हो गए। उसने देखा कि कोमल ने अपने ही दुपट्टे को फांसी का फंदा बना कर जान दे दी है। उसकी लाश पंखे के कुंडे के सहारे लटक रही थी। इतना देखते ही उसकी चीख निकल पड़ी और वह भागता हुआ बाहर आ गया। भाई की चीख सुनकर बड़ा भाई दीपक भी मौके पर जा पहुंचा। लाश देख वह रो पड़ा और आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस और पिता को दी। कुछ ही देर में एसआई गोविंद सिंह अधिकारी, ममता बोरा आदि पुलिस कर्मी मौके पर जा पहुुंचे। पुलिस न शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लड़की इलाके में रहने वाले एक लड़के से प्यार करती है और सुबह उसी के घर से रोते हुए आई थी। जिसके बाद उसने जान दी। इस पर पुलिस ने उमेश उर्फ करन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।