स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

पूर्व विधायक नारायण पाल द्वारा शक्तिफार्म व सितारगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन के दौरान बाटी गई खाद्य सामग्री के मामले में उन पर लगे लाके डाउन उल्लंघन के मुकदमों के संबंध में सिडकुल पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ से गुस्साए नारायण पाल ने आज वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभात कुमार से मुलाकात कर मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज कराई उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को और औचित्य पूर्ण बताते हुए अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज किए हैं यदि पुलिस चाहे तो उनकी गिरफ्तारी कर सकती है परंतु क्षेत्र की जनता को इस तरह परेशान करना किसी भी दशा में न्याय संगत नहीं है। प्राप्त विवरण के अनुसार कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में लागू लॉक डाउन में कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक नारायण पाल के विरुद्ध लॉक डाउन के मामले दर्ज किए थे। नारायण पाल ने बताया कि सिडकुल चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर उनके द्वारा किए गए राशन वितरण की फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिससे लोगों में भय का माहौल बन रहा है। उन्होंने वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभात कुमार से मुलाकात कर मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। पाल ने कहा कि पुलिस ने उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए हैं। पुलिस चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर ले, लेकिन इस तरह जनता को परेशान करना तर्क संगत नही है। उन्होंने पुलिस से लोगों को परेशान ना करने की अपील की है। वहीं उपनिरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मामले को लेकर न्यायालय के आदेश पर विवेचना की जा रही है। यह विवेचना अधिकारी व न्यायालय के मध्य का मामला है। विवेचना अधिकारी केवल न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कर रहे हैं। पुलिस की मंशा किसी को परेशान करने की नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here