रूद्रप्रयाग। केदारनाथ में हो रही लगातार वर्षा व बर्फबारी को लेकर जिला प्रशासन ने सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड से जाने वाली यात्रिओ को रोका। केदारनाथ से लिमचोली तक पड़ी है बर्फ।सभी यात्रिओ को भेजा जा रहा गौरीकुण्ड। मौसम ठीक होने पर छोड़ा जायेगा गौरीकुण्ड से केदारनाथ के लिये तीर्थ यात्रियों को। खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक।यात्रियों को रोका गया है सुरक्षित स्थानों पर। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत भी फंसे केदारनाथ में।
वही उत्तरकाशी सहित गंगोत्री- यमुनोत्री में बीते सोमवार से रुक रूक कर हो रही रिमझिम बारिश , पहाड़ों मैं आंधी तूफान का अभी तक नहीं दिखा असर।