चमोली जनपद में पूर्व की कांग्रेस सरकार के द्वारा दो पॉलिटेक्निकल कॉलेज खोले गए यह कॉलेज स्थानीय छात्र-छात्राओं को जिले में ही तकनीकी शिक्षा का ज्प्राप्त हो सके उसके लिए खोले गए थे लेकिन वर्तमान सरकार नहीं इन पॉलिटेक्निकल कॉलेजों में महाविद्यालय संचालित करने की तैयारी की है जिसके बाद बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने सरकार पर हमला किया है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा थी कि जिस तरीके से चमोली जिला सीमांत जिला है वहां से पलायन पर रोक लगे और जो गरीब छात्र छात्राएं हैं वह अपने ही जिले में रहकर तकनीकी शिक्षा अर्जित कर सकें लेकिन वर्तमान सरकार की मंशा कुछ ठीक नहीं लग रही है उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर पॉलिटेक्निकल कॉलेजों का कार्य पूरा हो चुका है और अब सरकार इनको बंद करना का निर्णय ले रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने इस पूरे मामले में सरकार पर हमला किया है और कहा है कि अगर जल्द से जल्द सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है और महाविद्यालयों से लेकर पॉलिटेक्निकल में प्रवक्ताओं के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं करती है तो इस और कांग्रेस पार्टी जिले भर में आंदोलन के लिए बाध्य होगी
बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने सरकार पर हमला
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...