नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है यहां 21 सदस्य दल ने नेपाल के रहने वाले 5 वन्य जीव अंगों की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है बुधवार को देर शाम लगभग 7:30 बजे वन विभाग की टीम ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत तोलमा वन पंचायत क्षेत्र में गश्त के दौरान छापेमारी की और तस्करों को दबोचा,
इनके पास से टीम को दुर्लभ जीव जंतु के अंग बरामद हुए हैं टीम लीडर और वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्य ने बताया कि कस्तूरा की 2 खाल, कस्तूरी 2 ,कस्तूरी के 4 पैर और फांसी के 47 नग बरामद किए गए इसके अलावा जंगली जानवरों के हत्या करने वाले खतरनाक औजार भी टीम ने बरामद किए हैं।