सितारगंज। घर में दबा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ठगों ने पहले दो चांदी के सिक्के निकाल कर गृहस्वामी को दिखाए तथा घर में सोने चांदी से भरा मटका होने का झांसा देकर 25 हजार रुपये की मांग की। गृहस्वामी को जब उन पर शक हुआ तो उन्होंने चुपचाप पुलिस को सूचना दे दी।
नगर के वार्ड नंबर तीन इस्लामनगर निवासी विक्की पुत्र नदीम के यहां पांच लोग आए तथा उनके घर में पुराना गढ़ा हुआ खजाना होने की बात करने लगे। जब विक्की ने उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया तो उन्होंने भरोसा दिलाने के लिए घर के कोने को फावड़े से खोदा और तंत्र मंत्र पढने लगे। इस दौरान उन्होंने दो चांदी के पुराने सिक्के निकाल कर दिखा दिए। साथ ही कहा कि घर में काफी खजाना है, जिसके लिए अनुष्ठान करना होगा। इसके लिए 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे। उन्हें मालामाल होने का सपना दिखाया गया। साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि यदि उन्होंने इस बात की जानकारी किसी को दी तो माया अन्यत्र चली जाएगी। पहले तो गृहस्वामी ने उनकी बातों में आकर उन्हें तीन हजार रुपये दे दिए, लेकिन उनकी बातों से गृहस्वामी को शक हो गया। उन्होंने चुपचाप पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तांत्रिक मोहम्मद नौशाद पुत्र साहबुद्दीन निवासी समर गार्डन कालोनी मेरठ, मुस्तकीम पुत्र एहसान निवासी जाकिर कालोनी मेरठ, विरेश सोनी पुत्र मोतीलाल निवासी शाहजहांपुर, मोहम्मद आरिफ पुत्र नीमामतुल्ला निवासी टिकली तारीन शाहजहांपुर एवं वाहन चालक नौसाद पुत्र रफीक निवासी सोनी कालोनी मेरठ को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक कार नंबर यूपी 15 एएच 6314 बरामद हुई, जिसकी डिक्की में एक मटका कांसे का, जिसमें मिट्टी भरी थी तथा तांबे का ढक्कन बरामद हुआ। साथ ही चांदी के दो पुराने सिक्के, तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए। ठगों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई बीएस बिष्ट, उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत, कांस्टेबिल दीपक जोशी, जगदीश लोहनी, ज्योति शर्मा आदि शामिल थे।