लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2 दर्जन से अधिक स्थानों में 56 लाख रूपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
श्री दुम्का ने दुर्गापालपुर मोतीराम और पेशकार पुर में 3 लाख66 हजार रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल लाइन का शिलान्यास करते हुए कहा कि पूरे तराई भाबर क्षेत्र में वह पेयजल सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए किसानों को सिंचाई के साथ.साथ पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में 30 स्थानों पर छप्पन लाख रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान इंदर सिंह बिष्टए भास्कर भट्टए संजय राणाए त्रिलोचन पाठकए पवन दुम्काए भुवन जोशीए शैलेंद्र दुम्का और भानू सुयाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here