Home उत्तराखण्ड चारधाम में पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा- सीएम धामी

चारधाम में पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा- सीएम धामी

21
0

हरिद्वार।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम धामी सबसे पहले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर काफी समय से पूरे देश में बच्चों को शिक्षा दे रहा है। उत्तराखंड में भी विद्या मंदिर और शिशु मंदिर अच्छा कार्य कर रहा है। वही चारधाम यात्रा पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा सभी तैयारियां अब अंतिम चरण पर हैं। उच्च अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर चारधाम यात्रा के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना है। इसी के साथ सरल व सुगम सहज यात्रा व्यवस्था भी सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा चार धाम यात्रा उत्तराखंड के लिए एक आर्थिक लाइफ लाइन है। उन्होंने कहा हमारे द्वारा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी धार्मिक संस्थाओं, तीर्थ पुरोहित हो या फिर टूरिस्ट गाइड टैक्सी ऑपरेटर इन सभी के सुझावों को लेकर कार्य किया जा रहा है।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here