रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में अचानक धधकी आग से कंपनी में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग से लाखों का नुकसान होने की अनुमान लगाया जा रहा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सिडकुल के सेक्टर चार प्लाट नंबर 57, 63 में स्थित टाइम टेक्नोप्लास्ट कंपनी में अचानक आग लग गई। कंपनी में बनने वाले प्लास्टिक के ड्रमों ने जब आग पकड़ी तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि कंपनी में आग लगता देख भगदड़ सी मच गई। कर्मचारी बाहर निकल आये। इसी बीच कंपनी में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी वाहनों को लेकर पहुंचे। कर्मियों को आग पर काबू पाने कई घंटे की मशक्कत का सामना करना पड़ा, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिये कई कंपनियों के वाहनों के अलावा फायर सर्विस से कई वाहन पहुंचे। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी भी पहुंच गये। कंपनी में लगी आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक आग से हुई क्षतिग्रस्त का आकलन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आग से हुये नुकसान का आकलन हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here