जोशीमठ के गणेशपुर मे आज सुबह आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची जिसके बाद कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जोशीमठ के कोतवाल जशपाल सिंह नेगी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया बताया कि तपोवन रोड पर गणेशपुर नामक स्थान पर एक प्रचून की दुकान पर आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी पहली दृष्टि से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है वही बताया कि दुकान मे रखा लाखो का सामान भी जल कर राख हो गया है
जोशीमठ के गणेशपुर मे आज सुबह आग लगने की सूचना
EDITOR PICKS
बागेश्वर, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत शामा रोड पर पत्थर के नीचे फंसे व्यक्ति...
Web Editor - 0
*जनपद बागेश्वर, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत शामा रोड पर पत्थर के नीचे फंसे व्यक्ति को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू।*आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2024...