मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिधू अपने 4 साथियों सहित हेरोइन तस्करी में काबू, सीआईए सिरसा ने किया पांचों को गिरफ्तार
पंचकूला -29 सितंबर -जिला की सीआईए स्टाफ सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री हामिद अख्तर के नेतृत्व में जिलाभर में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रबल प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा इंस्पेक्टर दलेराम की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान होन्डा सिटी कार सवार 5 तस्करों के कब्जा से 52.10 ग्राम हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान कार चालक रमणीक सिंह पुत्र प्रीतपाल सिंह जाति जट्ट सिख वासी वार्ड नंबर-7 मानसा, पंजाबी गायक हरमन सिधु पुत्र गुरदेव सिंह जाति जट्ट सिख वासी ख्याला कला पंजाब, सुरजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जाति कंबोज वासी हुडा सेक्टर सिरसा, मनोज कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह जाति बाल्मीकि वासी सेक्टर 19 सिरसा व अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र अशोक कुमार जाति अरोड़ा वासी परमार्थ कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपीयों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में सप्लायर समेत 6 लोगों के खिलाफ थाना डिंग मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ सिरसा के उप निरीक्षक देशराज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान टोल प्लाजा भावदीन पर मौजूद थी कि डिंग की तरफ से एक सफेद रंग की हौंडा सिटी कार तेज़ रफ़्तार से टोल प्लाजा की तरफ आई। शक होने पर सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए पांचो युवकों को कार सहित काबू कर लिया। शक की बिनाह पर कार की तलाशी ली तो कार के स्टेरिंग के पास बने ग्लोब बॉक्स के अंदर से सफेद पॉलीथिन में 52.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here