जोशीमठ विकासखंड के अरोशी और भेंटा गांव में रस्सी पर झुल रही लोगों की जिंदगी कल्प गंगा पर बना पुल बह जाने से आफत में आई जींदगी लोग बाजार और घर जाने के लिए जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार 2013 की आपदा के बाद अाज तक नहीं बन पाए है पुल पिछले दिनों हुई बारिश से इस गांव को जोड़ ने वाले पुल बह जाने से अब लोग जान जोखिम में उठाने को मजबूर हैं
यहां हर रोज गांव वाले खेलते है खतरों से
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...