कई जगह से आधे से ज्यादा झुके
शिकायत के बाद भी बिजली विभाग नहीं ले रहा सुध
सितारगंज। शहर में दर्जनों बेदम बिजली के खम्बे कभी भी जमीदोज हो सकते हैं। इसकी वजह से जन माल का भारी नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। अधिकारी इसको लेकर मौन साधे हुए हैं।
सितारगंज के वार्ड संख्या छह और किच्छा मुख्य मार्ग समेत शहर में कई जगह दशकों पुराने बहुत से बिजली के खम्बे नीचे से गले होने के कारण कभी भी भरभराकर गिर सकते हैं। जमीन के ऊपर एक एक, दो दो फुट हिस्से में उनमें आर पार सुराख हो चुकें हैं। अधिकतर खम्बे सुराख होने के बाद बचे अवशेषों के सहारे ही टिके हुए हैं। मार्गों के किनारे उनकी लंबी लाइनें हैं। इसलिए यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि यदि एक भी खम्बा अपनी जगह से हिला तो उसके साथ जर्जर अन्य सभी खम्बे भी जमीन छोड़ देंगे और मकानों, दुकानों के साथ ही आते जाते लोगों व वाहनों आदि पर गिरेंगे। इस मामले में वार्ड संख्या छङ की पटियाला (स्टेट बैंक) वाली गली के अलावा बाजार के बीच किच्छा मार्ग की हालत कुछ ज्यादा ही चिंताजनक है। विभाग ने यहां बहुत से खंबे सुराखों के पास बिल्डिंग के जरिए लोहे के टुकड़े जुड़वाकर रोक रखे हैं, जबकि कभी भी गिरने की तैयार खड़े अन्य बहुत से खंबों को वैसे ही छोड़ रखा है। वाहनों, मकानों, दुकानों व इंसानों आदि के लिए बड़ा खतरा बन खड़े इन खम्बों को बदलवाने के बारे में अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव भेजा हुआ है। मंजूरी मिलते ही उन्हें बदलवा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here