सितारगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिणी किसान कोऑपरेटिव समिति सितारगंज व उत्तरी सहकारी किसान कोऑपरेटिव समिति सितारगंज के चुनाव हुऐ संपन्न। शाम तक हो जायेगे सारे नतीजे घोषित उसके बाद बनाये जाएंगे सहकारी समितियों के अध्यक्ष। एक फर्जी मतदान करने का मामला भी आया सामने।
 सितारगंज में उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट की निगरानी के बीच दक्षिणी किसान सहकारी कोऑपरेटिव समिति व उत्तरी किसान सहकारी कोऑपरेटिंव समिति सितारगंज  के चुनाव संपन्न हुए जिसमें भारी फोर्स और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम कोई ना दे सके। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सुरक्षा की दृष्टि के अंतर्गत दक्षिणी कोऑपरेटिव समिति व उत्तरी सहकारी चुनाव कराए जा रहे हैं जिसमें उपद्रवियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाऐगा। और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव कराने की प्रक्रिया को पूरा कराया जाऐगा।
वही उत्तरी किसान सहकारी कोऑपरेटिव समिति के मतदान स्थल कमरा न०-5 में एक फर्जी बोटर द्वारा बोट  डालने का भी मामला सामने आया। जिसमे असली बोटर को बोट डालने को लेकर अधिकारी टाल मटोली करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here