केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश के चलते उत्तराखंड में 31 मार्च को प्रस्तावित अंतर जनपदीय परिवहन की छूट रद्द।
जो जहां है, वहीं रहे, सुरक्षित रहे।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने 31मार्च को प्रातः7बजे से साँय 8बजे तक वाहनों के अंतर्जनपदीय आवागमन पर छूट को वापस लिया है।ज़िलों की सीमाएँ पूर्ववत सील रहेंगी।अब ज़िलों में आवश्यक वस्तुओं की ख़रीद हेतु सम्बंधित दुकानों के प्रातः 7से अपराह्न 1 बजे तक खुलने की छूट रहेगी।
केंद्र सरकार ने देश भर में वाहनों के इस तरह के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है दिल्ली में आनंद विहार ISBT से यूपी-बिहार जाने के लिए लगी भारी भीड़ के बाद केंद्र सरकार ने ये प्रतिबंध लगाए
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा की केंद्र सरकार का आदेश सिर्फ उत्तराखंड के लिए न हो कर पूरे देश के लिए है।
उन्होंने पुष्टि की कि केंद्र के फरमान का अनुपालन करते हुए अब इंटर डिस्ट्रिक्ट वाहन आवागमन के फैसले को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अब अपने घरों में नहीं जा पाएंगे और फंसे हुए हैं, उनके रहने और खाने के साथ ही ईलाज का समुचित प्रबंध स्थानीय स्तर पर करे