दीपक भारद्वाज
सितारगंज || कैलाश नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण एक युवक बीच नदी में फस गया। आनन फानन में सितारगंज कोतवाली के सिडकुल चौकी पुलिस को मामले कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुच बमुश्किल युवक को बीच नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित कुमार निवासी उकरौली थाना सितारगंज का रहने वाला है। वह शाय कैलाश नदी को पार कर अपने घर उकरौली जा रहा था। तभी अचानक नदी में पानी बढ़ गया। जिस कारण वह नदी के बीच मे ही फस गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का नदी किनारे ताता लग गया। आनन फानन में घटना की जानकारी सिडकुल सितारगंज चौकी को दी गयी सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज व सिपाहियों द्वारा आधे घण्टे की मस्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पुलिस को लगभग 7 बजे घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद चौकी टीम ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मस्कत के बाद युवक का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बारिश के समय कोई भी नदी नाले में ना उतरे। पहाड़ो में हो रही बारिश के कारण कभी भी नदी नालों में पानी बढ़ सकता है।