चमोली में लगातार बारिश जारी है पिछले 5 दिनों से चमोली में मूसलाधार बारिश हो रही है बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर अति वृष्टि होने से कई जगहों पर नुकसान हुआ है चमोली के सोलना ग्राम पंचायत के तहत आने वाले कुरुलु गांव में भारी नुकसान हुआ है यहां एक व्यक्ति की एक गौशाला और एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं कृषि योग्य भूमि में मलवा घुसने से फसलें बर्बाद हो गई
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 जगहों पर भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया है जिसे खोलने का प्रयास जारी है चमोली के पास कुंहेड़ मैं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 100 से 200 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो चुका है
चमोली के थराली विकासखंड में भी बुधवार देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार में बहने वाला बरसाती नाला उफान पर आ गया पुलिस चौकी के पास बहने वाला बरसाती नाला उफान पर आने से लोगों में डर पैदा हो गया है लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिला प्रशासन चमोली सतर्क है एनडीआरएफ एसडीआरएफ के साथ-साथ सभी विकास खंड के तहसील मुख्यालयों को सतर्क कर दिया गया है डीएम चमोली ने जिले के तमाम अधिकारियों को भारी बारिश के हो रहे नुकसान के आकलन करने के निर्देश दिए हैं