*एसएसपी देहरादून की रणनीति से शराब तस्करों के मंसूबे फिर हुए नाकाम*

*भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तो के कब्जे से कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद, तस्करी में प्रयुक्त वाहन किया सीज*

*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर संपूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान*

*कोतवाली ऋषिकेश*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शराब तस्करी की संभावनाओं की दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 23 मार्च 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से दो अभियुक्तो को ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07N5543 में कुल 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा आगामी होली पर्व के दौरान उक्त शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाने की बात बताई गई।

*नाम पता अभियुक्त*
अनिल यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर, ऋषिकेश, देहरादून
2- सुनील चौहान पुत्र लखन चौहान निवासी उपरोक्त

*बरामदगी विवरण*
1-कुल 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का डबल ब्लू व्हिस्की
2-ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07N5543

*पुलिस टीम*
1-अपर उप निरीक्षक मनीष पवार
2-कांस्टेबल सोविंद्र
3-कांस्टेबल दिनेश कामली
4-कांस्टेबल पुष्पेंद्र
5-कांस्टेबल मिथिलेश