बद्रीनाथ धाम के कपाट 15 मई को ग्रीष्म काल के लिए खुल चुके थे बद्रीनाथ धाम में सरकारी बैंक और निजी बैंक ना होने की वजह से सेना के जवानों के साथ-साथ स्थानीय तीर्थ पुरोहित को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक चमोली की कैश वैन द्वारा बद्रीनाथ धाम में बैंकों की लापरवाही के कारण नकदी आहरण में हो रही किल्लत को दूर करते हुए श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों ,पंडा पुरोहितों, पुजारियों, सीमा पर तैनात सैनिकों एवं अंतिम गांव माणा के निवासियों की धन आहरण की कठिनाई को दूर किया गया जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल पा रही है चमोली जनपद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने बताया कि उन्हें क्षेत्रीय विधायक नए इस परेशानी से अवगत कराया तो उनके द्वारा तुरंत मौके पर एक एटीएम वैन रवाना की गई जिसके बाद लोगों को वहां पर धनराशि वितरित की गई जिसमें सेना के जवानों ने उनकी सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की मदद करने को कहा है उन्होंने कहा है कि जिला सहकारी बैंक के द्वारा लोगों की मदद हरसंभव की जाएगी।
जिला सहकारी बैंक पहुंचा रहा है बद्रीनाथ धाम में लोगों को मदद
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...