पैन खंडा की बेटी दीपशिखा भंडारी ने एक बार फिर से जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया प्ले मार्च 2019 खिताब जीतकर जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन किया दीपशिखा ने बताया कि भारत देश के विभिन्न राज्यों से कई ग्लैमर कार्यक्रम में उपस्थित थी जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है आईटी कंपनी टॉप नॉर्थ इंटरप्राइजेज के सुदर्शन कुमार और प्रवीण ने सभी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस सम्मान को पाकर दीपशिखा भंडारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे भविष्य में उतराखंड और अपने जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है दीपशिखा भंडारी के पिता कुशाल सिंह भंडारी सेना में अपनी सेवा दे चुके है और माता सुनीता देवी बेटी के सपनों को साकार करने के लिए बेटी के साथ चंडीगढ़ में रहती है
दीपशिखा भंडारी ने एक बार फिर से किया जोशीमठ क्षेत्र का नाम रोशन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...