हल्द्वानी। इनकम टैक्स विभाग के कमिश्नर के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, उसका शव एक पार्क में पड़ा मिला। उसके भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार कपकोट बागेश्वर निवासी 45 वर्षीय पदम सिंह पुत्र विजय सिंह इनकम टैक्स विभाग के कमिश्नर के चालक के पद पर तैनात था। उसका शव बुधवार की प्रातरू नैनीताल रोड में जजी के समीप स्थित शहीद पार्क में पड़ा मिला। जब लोगों ने पार्क में शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पार्क में शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची भोटिया पड़ाव चैकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया। शव की तलाशी लेने पर पुलिस को आईडी मिली जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन पर मिले नंबर के आधार पर बिड़ला स्कूल नैनीताल उसके छोटे भाई कुंवर सिंह को मामले से अवगत कराया। इस पर कुंवर सिंह हल्द्वानी पहुंचा और शव अपने भाई पदम सिंह का बताया। उसने बताया कि बीती रात उसकी पदम सिंह से काफी देर तक दूरभाष पर बातचीत हुई। उसने पदम सिंह की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भोटिया पड़ाव चैकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।