ऋषिकेश। ब्रह्मपुरी स्थित ओशो आश्रम में कार्यरत कर्मचारी का 14 वर्षीय पुत्र नहाते समय गंगा में डूबा, एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार निवासी दिनेश शर्मा ब्रह्मपुरी स्थित ओशो आश्रम मे कर्मचारी है, गर्मियों की छुट्टियों के चलते उनका 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु उनके पास ओशो आश्रम में आया हुआ था जहाँ गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर वह गंगा में डूब गया, मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में रेस्क्यू चलाया ओर चिलचिलाती धूप में कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने बालक का शव गंगा से निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।