Home उत्तराखण्ड लोक संघर्ष मोर्चा के जीरो टॉलरेंस की सरकार पर करारा वार

लोक संघर्ष मोर्चा के जीरो टॉलरेंस की सरकार पर करारा वार

739
0
SHARE
बलबीर परमार

देहरादून। लोक संघर्ष मोर्चा ने भाजपा सरकार पर करोड़ों रुपये के ठेकों और सरकारी विभागों में नौकरियों की बंदरबांट कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। आरटीआई से मिली सूचना के आधार पर संगठन ने स्लेक्शन बांड पर करोड़ों के ठेके भाजपाइयों व चहेतों को बांटने का मामला सामने आया।
नगर पालिका सभागार में पत्रकार वार्ता  में मोर्चा के संयोजक सूरतराम नौटियाल ने कहा कि जल संस्थान और सिंचाई विभाग में करोड़ों के कार्यों की निविदा स्थानीय स्तर पर प्रचलित अखबारों के बजाय बाहरी गुमनाम अखबारों में प्रकाशित कराई जा रही है और ये कार्य अपने चहेते ठेकेदारों को बांटे जा रहे हैं। जल संस्थान ने एक भाजपा पदाधिकारी के पिता को ही 17 ठेके दिए। इनके अलावा भी जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग में कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भी स्लेक्शन बांड के माध्यम से करोड़ों के ठेके बांटे गए हैं। मोर्चा के नेताओं ने हीना में गंगा घाट निर्माण के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंगोरी, जोशियाड़ा में घाटों का निर्माण होना चाहिए था। उन्होंने डीएम एवं अन्य अधिकारियों पर भी सरकार के दबाव में अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में मुख्य सचिव से शिकायत करने की बात कही।
अरण्यरोदन टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here