उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर प्रदेश में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट आज 630 नए मामले सामने 3 मरीजों की हुई मौत प्रदेश में एक्टिव केस 1425 हुए आज केवल 128 में ठीक साफ है उत्तराखंड में लागतर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने सख्त फैसले नहीं किये है मैं देहरादून में सबसे ज्यादा 268 हरिद्वार में 119 नैनीताल में 85 पौड़ी गढ़वाल में 72 पिथौरागढ़ में चार टिहरी गढ़वाल में 4 उधम सिंह नगर में 35 उत्तरकाशी में 11 चंपावत में 8 चमोली में पांच बागेश्वर में एक और अल्मोड़ा में 18 मामले आए सामने
उत्तराखंड में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...