जोशीमठ नगर पालिका के सुनील वार्ड की महिलाओं ने वार्ड सभासद कलेपेश्चरी देवी के माध्यम से वन विभाग को पत्र लिखकर औली बुग्याल में आवारा पशुओं पर नियंत्रण करने की मांग उठाई है महिलाओं का कहना हैं कि जोशीमठ नगर क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अपने आवारा पशुओं को औली बुग्याल में छोड़ देते हैं जिससे वहां पर गंदगी भी बढ़ती है और जो बीमार पशु औली पहुंचते हैं उनकी बीमारी की वजह से मौत हो जाती है पिछले वर्ष भी लगभग 2 दर्जन से अधिक जानवरों की औली बुग्याल में बीमारी की वजह से मौत हो चुकी थी इसलिए इस बार सुनील गांव के लोगों ने मांग की है कि वन विभाग की सुनील चौकी से बिना चेकिंग किए हुए वाहनों को औली ना जाने दिया जाए और जो लोग अपनी गाय, भैंस, बैल आदि औली छोड़ रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए पत्र में सुनील वार्ड के सभासद श्रीमती कल्पेश्चरी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती कुसुम देवी, श्रीमती प्रेमा नेगी ,श्रीमती बिना पवार ,विजया देवी ,अनीता देवी, श्रीमती आशा देवी, मैं अपने अपने हस्ताक्षर किए हैं
औली बुग्याल में आवारा पशुओं पर लगे नियंत्रण
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...