बलबीर परमार
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में आज कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकाल में तमाम मुद्दे को लेकर घेराव किया है । कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम चौहान और गंगोत्री पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में तामाखानी सुरंग से होते हुए पूरे बाजार में जनाक्रोश रैली निकाली। कांग्रेस के प्रेदश अध्यक्ष प्रीतम चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने लोहारीनाग पाला परियोजना को सरकार के चुनावी वायदे का एहसास कराया। वंही जनपद में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था डॉक्टरों की व्यवस्था पर सरकार को चेताया है। इस मौके पर किसानों के कर्ज माफी का मुद्दा भी कांग्रेस ने जोरसोर से उठाया। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम चौहान का चिन्यालीसौड़ से लेकर जिला मुख्यालय तक जोरदार गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
अरण्यरोदन टाइम्स