बलबीर परमार
उत्तरकाशी। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण जी के नेतृत्व में प्रातः 9:00 बजे मंगल घाट उत्तरकाशी में माँ गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में बह रहे गंदे नाले सीधे गंगा में प्रभावित होने के खिलाफ व नमामि गंगे योजना के तहत धन का दुरुपयोग होने के खिलाफ धरना दिया दिया गया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे। इस मौके पर नमामि गंगे योजना पर वार करते हुए नदी में जा रहा सीवर को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार चेताया।साथ ही व्याप्त अव्यवस्थाओं व अन्य समस्याओं के संबंध में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी की उपस्थिति में जनाक्रोश रैली भी निकाली गयी।
अरण्यरोदन टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here