देहरादून। देश मे बलात्कार की शिकार नाबालिग बच्चियो के खिलाफ केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा जिलाध्यक्ष यामीन अंसारी के नेतृत्व मे संतोष गंगवार के पुतले की शव यात्रा निकालकर पुतले का दहन सेलाकुई चैक पर किया गया और भाजपा व भाजपा के मंत्रियो के केंद्र खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गुलफाम जान, डॉक्टर इकबाल सिद्दीकी, किशन लाल शर्मा, राशिद पहलवान,संजय सैनी, इरशाद अली, अकरम सलमानी, अनिता डंगवाल, सरिता रानी,अंजली गुप्ता, नीरज तिवारी, श्रीमति सजवाण, प्रेम सिंह नेगी, मासूम अली, अल्ला रक्खा,पवन शर्मा आदि सैकड़ो काँग्रेस कार्य कर्ता सम्मिलित हुए ।