देहरादून। कांग्रेस एकबार फिर बीजेपी सरकार पर हमलावार हो गर्इ है। इसबार कांग्रेस ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीजेपी सीएम और मंत्रियों के हेलीकॉप्टर से पैसा और शराब ले जा रही है।
थराली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस ने थराली उपचुनाव में भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में आपत्ति दर्ज की है।
कांग्रेस का कहकना है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के हेलीकॉप्टर से पैसा और शराब ले जार्इ जा रही है और उनकी तलाशी तक नहीं ली जा रही है। वहीं मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि अधिकारियों को सख्ती से तलाशी के निर्देश दे दिए गए हैं।