स्थान – खटीमा जिला उधम सिंह नगर।
रिपोर्टर – दीपक भारद्वाज
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक दिवसीय दौरे पर अपनी खटीमा पहुँचगे…इस दौरान शहीद सम्मान कार्यक्रम में सीएम के साथ राज्यपाल भी मौजूद रहंगे.. दोपहर 12 बजकर 15 मिनट में सीएम धामी आईटीआई नदना में पूर्व सैनिकों कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे साथ ही उधम सिंह नगर जिलें की 65 वीरांगनाओं को सीएम सम्मानित करंगे ।
बाइट 1- गंभीर सिंह धामी, पूर्व सैनिक ,अध्यक्ष