सचिव शहरी विकास उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी चमोली के निर्देशों के अनुपालन मैं नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा 01 सितंबर 2019 से 14 सितंबर 2019 तक स्वछता पखवाड़ा एवं सोर्स सेग्रिगेशन पखवाड़ा प्रारम्भ कर दीया गया है। 01 सितंबर 2019 को वार्ड न0 02 मारवाड़ी के मोहल्ला चुनार मैं पालिका के मा0 अध्यक्ष, मा0 सभासद तथा अधिशाषी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोगो को डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण एवं कूड़े के सेग्रिगेशन के बारे मे जानकारी दी गयी। जिसमे चुनार की महिला मंगल दल एवं समस्त मोहल्लावासी भी उपस्थित थे। इस दौरान महिलाओं ने रास्तों की सफाई भी की और सभी को अपने अपने मोहल्लों में सफाई करने की प्रेरणा भी दी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...