Home उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का श्री नानकमत्ता साहिब दौरा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का श्री नानकमत्ता साहिब दौरा

393
0
SHARE

स्थान- नानकमत्ता-उधम सिंह नगर।

रिपोर्ट- ।दीपक भारद्वाज

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर आज सिखों के पवित्र धर्म स्थल नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा नानकमत्ता पहुँचे। दोपहर करीब बारह बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से नानकमत्ता पहुँचे सीएम ने जंहा नानकमत्ता पहुँच गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका। वही इसके बाद गुरुद्वारा के दीवान हॉल में देर कारसेवा की गुरुमत समागम में भी शिरकत की। वही मुख्यमंत्री ने इस दौरान नानकमत्ता गुरुद्वारा परिसर में ही पार्किंग व थारू विकास भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। जो करीब तीन करोड़ की लागत से तैयार होंगे।वही इस दौरान सीएम के साथ केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य,धन सिंह रावत, विधायक पुष्कर धामी व प्रेम सिंह राणा भी मौजूद रहे। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस दौरान कहा कि आज अमावस्या के पवित्र दिन वह नानकमत्ता गुरुद्वारे के दर्शन करने नानकमत्ता पहुँचे है आज का दिन सिख धर्म मे बहुत पवित्र माना जाता है इसलिए वह नानकमत्ता पहुँचे सभी सिख धर्म अनुयाइयों को शुभकामनाये देते है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में गुरुनानक जी के 350वे वर्ष को धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इसलिए आज के दिन वह नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुँच सभी सिख धर्म के अनुयायियों को गुरुनानक देव जी के 350 वे वर्ष की भी हार्दिक शुभकामनाएं देते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here