Home अल्मोड़ा पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए केंद्र सरकार ने दी 51 करोड़ रुपये की...

पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए केंद्र सरकार ने दी 51 करोड़ रुपये की मंजूरी

7
0

अल्मोड़ा।

क्वारब डेंजर जोन, वाहन चालकों के लिए बना खतरा
जल्द टेंडर जारी कर काम तेजी से शुरू किया जाएगा- केंद्रीय राज्य मंत्री

अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में क्वारब के पास बना डेंजर जोन यात्रियों व वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए केंद्र सरकार ने 51 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि जल्द टेंडर जारी कर काम को तेजी से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी के निचले हिस्से के लिए पहले ही 17.14 करोड़ रुपये से काम चल रहा है। अब पहाड़ी वाले हिस्से का ट्रीटमेंट होगा। बताते चले कि बीते छह महीने से अधिक समय से क्वारब के पास मलबा और बोल्डर गिरने से यह मार्ग खतरनाक बना हुआ है। करीब 200 मीटर हिस्सा धंस चुका हैं अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ को जोड़ने वाला यह रास्ता कुमाऊं की लाइफलाइन माना जाता है।

अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here