28 अगस्त को देर शाम को बड़गांव के एक स्थानीय युवक की कार मलारी मोटर मार्ग पर पापड़ी धार के पास अचानक खाई में गिर गई 29 अगस्त को परिवार के लोगों ने पुलिस को युवक के लापता होने की सूचना दी पुलिस और परिवार के लोगों ने युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चल पाया रविवार को पुलिस ने एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन किया जिसके बाद अनूप राणा पुत्र भरत सिंह राणा उम्र 32 की कार खाई में दिखाई दी मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया 500 मीटर गहरी खाई में युवक की कार गिरने के कारण एसडीआरएफ और पुलिस को खाई से शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जोशीमठ के कोतवाल जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि परिजनों के साथ मिलकर युवा की खोजबीन की गई जिसके बाद युवक की कार खाई में दिखाई दी मौके पर एस डीआरएफ की टीम को बुलाया गया और रेस्क्यू किया गया रविवार दोपहर को युवक का शव बरामद किया गया जिसे पीएम के लिए भेज दिया गया है
खाई में गिरी कार युवक की मौत
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...