देहरादून
हरिद्वार की पूर्व सीएमओ सरोज नैथानी पर लगाया भष्टाचार का आरोप
सूचना के आधार के बाद सामने आई जांच
हाईकोर्ट मे मामला विचाराधीन
हाईकोर्ट ने सरकार को चार सप्ताह मे मांगा जबाब कोविड काल की पहली लहर मे हुआ था घोटाला स्वास्थ्य विभाग का घोटालों से पुराना नाता स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत के संज्ञान में है मामला डीजी हेल्थ के संज्ञान में भी है विभागीय घोटाला अपने चहतो को सरोज नैथानी ने दी नौकरी विभागीय अधिकारियों का ट्रांसफर करने का भी लगा आरोप
सीएमओ हरिद्वार रही सरोज नैथानी