ऋषिकेश। गढ़वाल के अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व पुलिस महानिरिक्षक पुष्पक ज्योति ने चार धाम यात्रा के प्रारंभ होने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर देहरादून टिहरी हरिद्वार पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित थाना, कोतवाली प्रभारियों व परिवहन होटल धर्मशाला के संचालको के साथ समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने के निर्देश दिए मंगलवार देर शाम को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि विक एण्ड के दौरान गरुड़ चट्टी से चीला होते हुए वाहनों को निकाला जाए साथ ही जयराम आश्रम से चंद्रभागा के बीच में यातायात व्यवस्था संभालने वाले होमगार्ड की जगह अब पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेगें। होटल ,,धर्मशालाओ के संचालक तथा टैक्सी यूनियन सवारियों को बैठाने से पहले उस गाडी की फोटू भी अपने पास रखें तथा सीसी कैमरे भी लगाएगे ,पहाडों में चलने वाले भारी वाहनों के लिए लगी रात के समय रोक को हटा दिया गया है राम झूला, लक्ष्मण झूला पुलों पर घूमने वाले आवारा पशुओं तथा सेल्फी लेने वालों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है रेलवे स्टेशन पर लोगों की मांग के अनुसार पर्यटन पुलिस की तैनाती की जाएगी राफ्टिंग के संचालक अब शिवपुरी से नीम बीच तक ही राफ्ट चला सकेंगे यदि कोई राफ्टिंग संचालक खारा स्त्रो से तपोवन के बीच में ड्राफ्ट ले जाते मिलेगा तो उसका पुलिस एक्ट में चालान किया जाएगा नीलकंठ नोटिफाइड एरिया के अंतर्गत आने वाले घाटो पर चोरी को लेकर सीसीटीवी कैमरे आश्रमों की सहायता से लगाने को कहा।
चारधाम यात्रा में आवारा पशुओं और सेल्फी लेने वालों पर प्रतिबंध
EDITOR PICKS
रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, आचार...
Web Editor - 0
रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, आचार संहिता में सख्त हैं नियमचुनाव प्रचार के लिए लाउडस्पीकर या साउंडबॉक्स का प्रयोग...