बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर हुआ बंद 2000- से 2500 तीर्थयात्री फंसे मार्ग में चमोली जनपद में लगातार बारिश का कहर जारी है बारिश के कहर से सबसे बुरे हाल तो बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के है जहां बारिश से बद्रीनाथ है नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी है कल देर रात को मूसलाधार बारिश के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे टंगड़ी पागल नाला और उसके बाद लामबगड़ के पास देने वाला ख्चडा नाला उफान पर बह रहा है जिस से मार्ग हो गया है

पहाड़ों से भारी मात्रा में बोल्डर और नदी नाले उफान पर आने से मार्ग पर मलवा गया हैं जिससे हटाने में बी आर ओ और एन एच के पसीने छूट गए हैं
6 अगस्त से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के लामबगड़ में बार बार बंद होने से पैदल यात्रा जारी है लगभग 1 माह बीतने को है और अभी तक सड़क मार्ग ठीक नहीं हो पाया है
जिसके बाद पैदल यात्रा सुचारू की गई लेकिन पैदल यात्रा भी जान जोखिम में डालकर तीर्थ यात्रियों को यात्रा करनी पड़ रही है क्योंकि पहाड़ी से लगातार बोल्डर और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है।
वही बद्रीनाथ जाने वाले लगभग ढाई हजार तीर्थयात्री मार्ग पर फंसे हुए हैं और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं मुंबई, महाराष्ट्र ,हिमाचल, गुजरात,सिक्किम आदि जगहों के तीर्थ यात्री पांडुकेश्वर में फंसे हुए हैं और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

रास्तों में आए मलबे को साफ करने में लगे एनएच अधिकारियों का भी कहना है कि लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ चुके हैं थोड़ी सी बारिश में ही भारी मात्रा में पहाड़ों से मलवा गिरकर सड़क पर आ रहा है जिसे हटाने में काफी समय लग रहा है कई कई स्थानों पर तो पैदल यात्रा ही करनी पड़ रही है तीर्थ यात्री परेशान हैं सभी लोग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं और मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सितंबर माह में जिस तरीके से लगातार जनपद चमोली में बारिश हो रही है उससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं

पहाड़ों में चल रहे ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य आप लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है जगह जगह पर सड़क कटिंग के दौरान सड़क पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी है हालांकि मौके पर मशीनें लगा दी गई है लेकिन कुदरत के कहर के सामने सभी चीजें बौनी साबित हो रही हैं नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और चारों धाम की यात्रा पर निकले तीर्थ यात्री परेशान हैं और शासन प्रशासन और सरकार से भी नाराज दिखाई दे रहे हैं सभी को इंतजार आप मौसम के सही होने का है ताकि एक बार फिर से चारों धाम यात्रा पटरी पर लौट कर आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here