बद्रीनाथ नेशनल हाईवे एक बार फिर से लामबगड़ स्लाइड़ के पास नासूर बना हुआ है कल देर शाम को अचानक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भारी से भारी मात्रा में मलवा सड़क पर आया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया साथ ही बद्रीनाथ धाम की यात्रा ठप पढ़ चुकी है वहीं लामबगड़ के पास बहने वाला नाला भी अचानक उफान पर आया और उसने बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को 20 मीटर तबाह कर के रख दिया बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर कुदरत का कहर इस प्रकार से टूट रहा है कि पहाड़ी जहा देखो वहा टूट कर सड़क पर गिर रही है
वही मार्ग बंद होने से
बद्रीनाथ धाम को जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
यात्री 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार करके बद्रीनाथ की यात्रा कर वापस लौट रहे है
वही आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हजारों की संख्या में बद्रीनाथ की तरफ जा रहे तीर्थ यात्री पैदल मार्ग से बद्रीनाथ धाम को रवाना हुए दर्शन लामबगड़ में मार्ग बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा
हालांकि मार्ग खोलने के लिए NH कंपनी को लगा दिया गया है लेकिन बार बार हो रही लैंड स्लाइड से सड़क पर लगातार मलबा गिरने का सिलसिला जारी है जिससे सड़क मार्ग खुलने मे काफी समय लग सकता है