बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड में प्राधिकरण के नियम के लिए आम आदमी को परेशानी ना हो इस और बदलाव किया जा सकता है ।लेकिन कारोबारी,होटल व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए प्राधिकरण में अलग नियम बनाए जा सकते हैं विधायक महेंद्र भट ने बताया कि प्राधिकरण के नियमों में बदलाव हेतु एक कमेटी विधानसभा स्तर पर बनाई गई है जिसमें मैं स्वयं सदस्य हूं और मैंने प्राधिकरण के नियमों में संशोधन की बात को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख रखी हैं आने वाले विधानसभा सत्र में प्राधिकरण के नियमों में अवश्य बदलाव हो सकता है इसका आश्वासन उन्होंने जनता को दिया है उन्होंने कहा है कि पहाड़ों में प्राधिकरण के मानक मैं परिवर्तन करके लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में प्राधिकरण के नियमों में बदलाव पर अवश्य चर्चा की जाएगी। जनता की समस्या सुनना उनकी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि मुझे भी प्राधिकरण के नियमों में बदलाव को लेकर कई बार जनता ने सुझाव दिए हैं जिस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा
विधानसभा सत्र में हो सकता है प्राधिकरण के नियमों में संशोधन महेंद्र भट्ट
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...