यूकेडी का सरकार पर हमला
उत्तराखंड क्रान्ति दल ने आज जोशीमठ मे राज्य आंदोलनकारियो को श्रद्धांजलि दी वही इस दौरान कहा कि सरकार ने शहीदो के साथ केवल छलावा किया कहा कि आंदोलनकारी आज भी अपने सपने का उत्तराखंड नही देख पाये है । और नही गैरसैण को स्थाई राजधानी का दर्जा दिया गया है केवल कांग्रेस और भाजपा ने इस प्रदेश को लूटने का कार्य किया है राज्य मे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की कमी से बूरा हाल है और गांव के गांव आज पलायन से खाली हो रहे है पर दोनो सरकारो ने अपनी तिजोरी भरी है पहाड़ के गांव को बचाने कि कोई कोशिश नही की है जिसकी वजह से प्रदेश की जनता भाजपा कांग्रेस से अब परेशान हो चुकी है