जोशीमठ। पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट के निर्देशन में तस्करी एवं अवैध कार्य करने वाले अपराधियों के विरुद्ध जनपद चमोली पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में आज क्षेत्राधिकारी चमोली हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में जोशीमठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खड़धार जोशीमठ से ’अभियुक्त मोहन बोरा उर्फ महेश बोरा पुत्र टसी बोरा ग्राम मैना पो0 व थाना चयनपूरा जिला बजंग आँचल सेती नेपाल हाल पता खड़धार जोशीमठ, जनपद चमोली’ को कस्तूरी मृग की ’2 कस्तूरी (वजन 20-20 ग्राम कुल 40 ग्राम) व 08 कस्तूरी मृग दांत सहित गिरफ्तार’ किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव सरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत ’अभियोग पंजीकृत’ किया गया है। इस सफल अभियान में पुलिस की टीम में ये लोग जयपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ, सतेंद्र सिंह व.उप.नि., काॅस्टेबल गौरव, मुस्तकीम, अजय (एसओजी चमोली) शामिल थे। अवैध तस्करी एवं कार्यों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।’
कस्तूरी मृग के दांत के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...