मंगलवार को गैरसैंण राजस्व क्षेत्र के धीरेंद्र पुत्र-पदम सिंह निवासी- ग्राम उजेटी तहसील गैरसैंण जनपद-चमोली उम्र-45 वर्ष ग्रामीण साथियों के साथ गांव के नल का पानी ठीक करने जंगल गए थे कि अचानक जंगल में पैर फिसलने से ग्रामीण गहरी खाई में जा गिरा बताया जा रहा है कि पानी का स्रोत गांव से लगभग 07 किलोमीटर दूर था, पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया।सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ प्रभारी जगदंबा बिजलवान एसडीआरएफ पुलिस बल के साथ, व राजस्व पुलिस, थाना गैरसैण से पुलिस बल मौके पर रवाना हुए। एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर व्यक्ति को खाई से निकाला गया व रात्रि होने के कारण समस्त फोर्स जंगल में ही रुका रहा, बुधवार को प्रातः व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी गैरसैंण लाया गया।पैर में गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के उपरांत उक्त व्यक्ति को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है ।
देवदूत बने पुलिस और एसडीआरएफ
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...