जोशीमठ हेलंग मारवाड़ी बाईपास को लेकर किया जा रहा आंदोलन अब उग्र होने लगा है आज जोशीमठ मुख्य चौराहा पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला फूंक कर हेलंग मारवाड़ी बाईपास को जोशीमठ के समीप से बनाने की मांग उठाई कहा कि आज आंदोलन को पूरे 12 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि आंदोलनकारियों से मिलने नहीं आया जो कि चिंताजनक बात है आंदोलनकारियों में कमल रतूड़ी, रोहित परमार, व्यापार सभा अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी , जयप्रकाश भट्ट, विक्रम सिंह, आदि ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बाईपास को जोशीमठ के समीप बनाने की मांग की
आंदोलनकारियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...