रूद्रपुर। एसओजी और पुलिस ने जिला न्यायालय परिसर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनकी कार से एक पिस्टल भी बरामद की गयी है। कोर्ट परिसर में कार से पिस्टल बरामद होने के बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। पकड़े गये संदिग्धों से पुलिस अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। पकड़े गये संदिग्ध पंजाब के शूटर बताये जा रहे हैं। यह भी चर्चा है कि ये शूटर हत्या के मामले में पेशी पर लाये जा रहे एक अभियुक्त की हत्या के इरादे से यहां आये थे। पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गयी। सूत्रों के मुताबिक हत्या के एक आरोपी को आज जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाया जाना था। पुलिस को इनपुट मिला कि कुछ लोग न्यायालय परिसर में अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसके चलते एसओजी एसपी क्राइम हरीश वर्मा और सीओ अभय सिंह के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस टीम ने कोर्ट परिसर में डेरा डालकर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर में आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की गयी। पुलिस ने न्यायालय परिसर में आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुयी। जिस कार से पिस्टल बरामद हुयी उसमें सवार होकर आये चार लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनसे अज्ञात स्थान पर गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये चार संदिग्धों के दो और साथी भी न्यायालय परिसर में आये हैं। बताया जाता है कि उक्त लोग रंजिशन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां पहुंचे थे। पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गयी। पुलिस ने मामले में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। देर शाम तक पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। समाचार लिखने तक कोर्ट परिसर के बाहर चेकिंग अभियान जारी था। कोर्ट परिसर में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में एसएसपी का कहना है कि चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।