रुद्रपुर। दहेज के लालच में अंधे हुए पति ने रात अपनी पत्नी पर बर्बरता की सारी हदें लांघ दी। रात उसे बेरहमी से पीटा और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो बेरहम पति ने अपनी पत्नी के जननांग को दांतों से बुरी तरह नोंच लिया। रात किसी तरह वह पति से जान बचाकर घर से भाग गई और अपनी चचेरी बहन के घर आसरा लिया। मामले में आज सुबह पीडि़ता मुरादाबाद से आए अपने परिजनों के साथ रम्पुरा पुलिस के पास पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मूलरूप से मुरादाबाद जयंतीनगर निवासी बुंदू खान पेशे से मजदूर है। छह माह पूर्व उन्होंने अपनी बेटी हसीन फातिमा (24) की शादी वार्ड नंबर पांच खेड़ा में रहने वाले सलीम के साथ की थी। सलीम पेशे से ट्रक ड्राइवर है। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद ही सलीम पैसों की मांग को लेकर हसीन को प्रताडि़त करने लगा। बीती रात करीब एक बजे सलीम फिर पैसों की बात को लेकर अपनी पत्नी से भिड़ गया। हसीन ने बताया कि रात सलीम ने जबरन उसके साथ बलात्कार और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब वहशी ने हसीन के जननांगो को दांतों से काटना शुरू कर दिया। वह रात बुरी तरह चीखती रही, लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं आया। हसीन ने बताया कि सलीम ने उसे पांच जगहों पर नोंचा है। खैर, रात जब सलीम शांत हुआ तो मौका पाकर हसीन घर से भाग निकली और पहाडग़ंज में रहने वाली अपनी चचेरी बहन सितारा बेगम के घर जा पहुंची। इधर, सलीम ने सितारा बेगम और बुंदूखान को फोन कर यह बताया कि उसकी बेटी घर से भाग गई है। अगले दिन जब परिजन सिताराबेगम के घर पहुंचे तो बेटी की हालत देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में उन्होंने स्थानीय चिकित्सक से दवा ली और फिर जिला अस्पताल जाकर मेडिकल बनाया। रम्पुरा चौकी में हसीन ने पति के खिलाफ तहरीर है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है।रम्पुरा चौकी में हसीन ने बताया कि उसे पता ही नहीं था कि सलीम पहले से ही शादीशुदा है। उसने धोखे में रखकर शादी की। जबकि सलीम के पहले से ही दो बीवियां हैं। पहली शादी सलीम ने पांच साल पहले कल्लू पेंटर के लड़की से की थी। जिसे उसने दो बच्चे होने के बाद छोड़ दिया। दूसरी शादी सलीम ने अपनी भतीजी तरन्नुम से की और उसे भी छोड़ दिया। दोनों शादियों का जब परिजनों को पता लगा तो आज वह सलीम की पहली बीवी से मिलने गए। वह कई माह से कोमा में है और मायके में पड़ी है। सलीम ने कभी अपनी पहली बीवी की खैर खबर नहीं ली और न ही दूसरी बीवी को पूछा। अब तीसरी के साथ भी वह बर्बरता बरत रहा है। हसीन के पिता बुंदूखान ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं और तीनों मजदूरी करते हैं। शादी के बाद से ही सलीम कभी पांच तो कभी दस हजार रुपये की मांग करता था। उसने कर्ज के तौर पर 20 हजार लिए और किस्तों में अदा करने को कहा था। यह पैसे सलीम ने अदा नहीं किए। एक रोज सलीम ने हसीन को पीटा और कहा कि तेरे भाई के पास टच वाला है। उसके पास जा और उससे मेरे लिए टच वाला मोबाइल फोन लाकर दे। हसीन ने यह बात अपने भाई को भी बताई। हालांकि भाई ने मोबाइल दिया नहीं। आरोप है कि जब बुंदूखान बेटी से मिलने खेड़ा पहुंचे तो सलीम ने उन्हें पहाडग़ंज अपनी भतीजी के पास जाने से रोका। जहां उनकी बेटी थी।