हल्द्वानी। घर से बाजार जाने के लिए निकली युवती का दिनदहाड़े कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। इस मामले में युवती के परिजनों ने एक युवक पर दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार चांदनी चैक गरवाल पंचायत घर रामपुर रोड निवासी 19 वर्षीय हिमानी रौतेला पुत्री दलीप रौतेला बीते दिवस घर से बाजार जाने के लिए निकली थी। बताया जाता है कि घर से कुछ ही दूर पहुंचने पर कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और कार से फरार हो गए। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। लोकलाज के भय से परिजनों ने घटना पुलिस को नहीं बताई। लेकिन जब युवती का कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार को परिजन क्षेत्रवासियों के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने हरिपुर जमन निवासी शेर सिंह पुत्र मुन्ना सिंह पर दोस्तों के साथ मिलकर पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि अपहरण में जिस कार का प्रयोग किया गया है वह आरोपी युवक के दोस्त बॉबी की है। शेर सिंह उससे कार किसी काम के बहाने से ले गया था। साथ ही बॉबी से दस हजार रुपये की नगदी भी उधार स्वरूप ले गया। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवती की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस युवती को बरामद करने के लिए कार के नंबर का सहारा ले रही है। साथ ही आरोपी युवक के परिजनों व यार-दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ ही युवती को जल्द बरामद कर लिया जाएगा। दिन-दहाड़े हुई इस अपहरण की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।