रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज प्राकृतिक आपदा में हुए किसानों की फसल एवं गरीबों के घरों में नुकसान के मुआवजे के संबंध अनीस सिंह राणा युवा प्रदेश सचिव के नेतृत्व में में आज उप जिला अधिकारी तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि कई दिनों की लगातार मूसलाधार बारिश से प्रदेश के किसानों की फसलें बर्बाद होने से जो भारी क्षति हुई है युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसान पहले से ही केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन करते हुए सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही चौपट हो गई है ऊपर से पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं जिस कारण समाज का पेट भरने वाला अन्नदाता खुद आज भुखमरी जैसे हालातों में आ गया है विधानसभा नानकमत्ता के विकासखंड सितारगंज की विभिन्न ग्राम के किसानों की खेती पूर्ण तरीके से बर्बाद हो चुकी है साथ ही इन गांव के गरीबों मजदूरों के घरों में पानी घुसने से घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा घर में रखा कीमती सामान व घर का राशन आदि नष्ट हो चुका है तथा घर क्षतिग्रस्त होने से ग्राम देवीपुरा चेतुआखेड़ा ज्ञानपुर घोड़ी एचता विही पीपल गोला टुकड़ी विचुवा आदि गांव के लोग बेघर हो चुके हैं तथा ग्राम नगला ध्यानपुर बरकी डांडी पीपल गोला डोहरा डोहरी ओदली भरोनी पथरिया फार्म खैराना देवकली आदि गांव में फसल पानी के तेज बहाव से पूर्ण तरह से नष्ट हो चुकी है तथा गांव में हुए नुकसान की भरपाई हेतु एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट व हल्का पटवारी द्वारा हुए ओलावृष्टि से क्षति की जांच कर तत्काल मुआवजा पचास हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाए अनीस सिंह राणा ने उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपकर कहा हैं कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई हेतु एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट  व हल्का पटवारी को जांच करने के आदेश प्रदान कर प्रति एकड़ पचास हजार रुपये धनराशि मुआवजा प्रदान करने की कृपा करें इस मौके पर सूरज अमित कुमार मुखविंदर सिंह पुष्पेंद्र सिंह गुरमेल सिंह संजय कुमार बसर अली मनीष कुमार सुमित कुमार आदि लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here